21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो से कुचल कर युवक की मौत

गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वैशाड़ी मोड़ के पास शनिवार को अज्ञात बोलेरो के चपेट में आ कर 22 वर्षीय मोफिल अंसारी की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. मोफिल अपने साला के साथ महगामा की ओर जा रहा था. इसी बीच बोलेरो ने बाइक सवार को […]

गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वैशाड़ी मोड़ के पास शनिवार को अज्ञात बोलेरो के चपेट में आ कर 22 वर्षीय मोफिल अंसारी की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

मोफिल अपने साला के साथ महगामा की ओर जा रहा था. इसी बीच बोलेरो ने बाइक सवार को कुचल दिया. मोफिल की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं घायल रिश्तेदार को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस को जब तक मामले की जानकारी होती, तब तक बाइक सवार की मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल

इस बीच मुफस्सिल थाना की पुलिस को मामले की जानकारी होने पर गंभीर रूप से घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में पहुंचने के पूर्व ही मोफिल की मौत हो चुकी थी. मुफस्सिल थाना प्रभारी जे अलि खान ने पोड़ैयाहाट के अंचलाधिकारी से संपर्क साध कर परिजनों को सामाजिक सुरक्षा के तहत 10 हजार रुपये की राशि दिलायी.

साले की शादी के लिए निमंत्रण देने जा रहा था मोफिल

मोफिल अपने साला की शादी को लेकर महगामा में सगे-संबधियों के यहां निमंत्रण देने जा रहा था.

मृतक पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कुंदापानी गांव का रहने वाला था. वह अमरपुर प्रेम टोला अपने ससुराल आया था. दोनों साला-बहनोई निमंत्रण देने के लिए सुबह निकले थे. इसी बीच हरना नदी से समीप वैशाड़ी के पास बोलेरो के चपेट मे आ गये. मोफिल के पिता वशीर अंसारी ने बताया कि शादी को लेकर मोफिल काफी उत्साहित था. खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया. मौत से परिजनों में शोक व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें