23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के साथ मारपीट

गोड्डा : सदर अस्पताल में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के साथ बुधवार की देर रात मारपीट की घटना के बाद कर्मियों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बुधवार की रात ऑपरेशन रूम में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सुनील कुमार ठाकुर के साथ मारपीट व गाली ग्लौज करते हुये अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. पिटाये कर्मी द्वारा […]

गोड्डा : सदर अस्पताल में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के साथ बुधवार की देर रात मारपीट की घटना के बाद कर्मियों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बुधवार की रात ऑपरेशन रूम में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सुनील कुमार ठाकुर के साथ मारपीट व गाली ग्लौज करते हुये अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया.
पिटाये कर्मी द्वारा मारपीट की घटना की जानकारी सिविल सर्जन को दी गयी. सिविल सर्जन ने मारपीट की घटना को लेकर उपायुक्त को पत्र लिखकर सुरक्षा गार्ड की मांग की गयी है ताकि भविष्य मे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो. अस्पताल परिसर में मौजूद कर्मियों ने बताया कि बुधवार की देर रात दुर्घटना में घायल रोगी की मरहम पट्टी की जा रही थी. इसी बीच कर्मी सुनील कुमार ठाकुर द्वारा ऑपरेशन थियेटर में जुटे बाहरी भीड़ को हटाने का प्रयास किया जा रहा था. इसी बीच कहासूनी होने के बाद कर्मी को भीड़ के द्वारा पीट दिया गया.
चिकित्सकों ने भी खोला मोरचा
घटना की निंदा चिकित्सकों ने भी की है. चिकित्सकों ने सिविल सर्जन को मामले की जानकारी देते हुए ऐसी घटना फिर न हो इसके लिए सुरक्षा गार्ड की प्रतिनियुक्ति किये जाने की मांग की है.
बताया कि अस्पताल में चिकित्सक असुरक्षित है. इसके पूर्व में भी चिकित्सक व अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट व र्दुव्‍यवहार की घटना को अंजाम दिया गया है. चिकित्सक अनंत कुमार झा, डॉ प्रभात कुमार सिन्हा, डॉ दिलीप कुमार चौधरी, डॉ प्रदीप कुमार सिन्हा, डॉ सी एल वेैद्य, डॉ डीके ठाकुर, डॉ किरण जायसवाल, डॉ वनदेवी झा, डॉ उषा सिंह, डॉ पूजा भगत व डॉ अमोद कुमार मिश्र ने भी सीएस से कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें