प्रोजेक्ट मैनेजर व एकाउंटेंट पर प्राथमिकी
गोड्डा : पथरगामा थाना क्षेत्र के ठेकेदार राजेश चतुर्वेदी ने बिजली मरम्मत का काम कराने वाली कंपनी बीइइएस इंफ्रास्ट्रर प्राइवेट लिमिटेड इंजीनियरिंग कंसलटेंसी सिर्विसेज के प्रोजेक्ट मैनेजर एसआर वर्मा व एकाउंटेंट दुखा दास नंदा के खिलाफ ठगी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.
पीसीआर के आधार पर नगर थाना में यह प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी में बताया गया है कि उक्त कंपनी को महगामा से पथरगामा तक 11 केवी फीडर तक विद्युत परिपथों में गड़बड़ी में सुधार, विद्युत तार खींचने, पथरगामा सब स्टेशन से बारकोप मोड तक 11 केवी का तार लगाने तथा ग्रामीण इलेक्ट्रिफिकेशन का काम मिला था. इसकी देखरेख का जिम्मा मैनेजर पर था.
समय–समय पर प्रोजेक्ट मैनेजर की ओर से दिशा–निर्देश दिया जाता था, लेकिन काम खत्म होने के बाद प्रोजेक्ट मैनेजर व अकाउंटेंट की मिलीभगत से काम के अनुरूप राशि का भुगतान नहीं किया गया है. प्राथमिकी में आवेदक श्री चतुर्वेदी ने आरोप लगाया है कि महगामा से पथरगामा तक 11 केवी का तार लगाने में आरोपितों ने 2.40 लाख तथा पथरगामा से बारकोप मोड़ तक तार लगाने में ढ़ाई लाख की राशि का भुगतान नहीं किया गया है.
कंपनी के मैनैजर पर कुल 4.90 लाख की राशि हड़पने का आरोप आवेदक ने एफआइआर के माध्यम से लगाया है. आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला पुलिस ने दर्ज किया है.