तसवीर: 02 व 03 परीक्षा देते परीक्षार्थी, 04 प्रश्न पत्र नहीं मिलने पर रोती छात्रानगर प्रतिनिधि, गोड्डा जिले के विभिन्न केंद्रों में सोमवार को मदरसा की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. सोमवार को सात वें दिन की परीक्षा में सभी 11 केंद्रों में 173 परीक्षार्थियों के अनुपस्थित रहने की सूचना दी. जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह ने बताया कि मदरसा की परीक्षा में प्रथम पाली में 2916 में से 2786 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. जबकि प्रथम पाली में 128 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं, मदरसा परीक्षा की दूसरी पाली की परीक्षा में 1037 में से 992 परीक्षार्थी शामिल हुए. दूसरी पाली की परीक्षा में 45 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सभी केंद्रों में मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जबकि केंद्राधीक्षक व वीक्षकों द्वारा परीक्षा में कड़ी निगरानी रखी जा रही है.-दोबारा परीक्षा देने पहुंची छात्रासोमवार को प्रथम पाली की परीक्षा में बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में गोरगामा मदरसा की छात्रा रूकिबा खातून परीक्षा देने पहुंची थी. लेकिन उन्हें प्रश्न पत्र नहीं मिला था. इस कारण वो रो रही थी. वीक्षकों ने मामले की जानकारी केंद्राधीक्षक को दी. केंद्राधीक्षक ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि उक्त छात्रा 22 अप्रैल को परसीया विषय की परीक्षा दे चुकी है. गलतफहमी के कारण उसी विषय की परीक्षा देने दोबारा पहुंच गयी थी. हालांकि बच्ची को दिलासा देने व चुप कराने के लिए छात्रा को परीक्षा का प्रश्न लिखवा कर परीक्षा देने दिया गया.
ओके::मदरसा की परीक्षा में 173 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
तसवीर: 02 व 03 परीक्षा देते परीक्षार्थी, 04 प्रश्न पत्र नहीं मिलने पर रोती छात्रानगर प्रतिनिधि, गोड्डा जिले के विभिन्न केंद्रों में सोमवार को मदरसा की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. सोमवार को सात वें दिन की परीक्षा में सभी 11 केंद्रों में 173 परीक्षार्थियों के अनुपस्थित रहने की सूचना दी. जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement