Advertisement
मामूली सी बात पर महिला ने खाया जहर, मौत
गोड्डा : देवदांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दामा गांव में बुधवार की सुबह मामूली सी बात पर क्रोध में आ कर एक महिला ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के अनुसार महिला ने पति को पानी लाने के लिए कहा था. पति ने पानी लाने से इनकार कर दिया. इसी बात पर पत्नी क्रोध में […]
गोड्डा : देवदांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दामा गांव में बुधवार की सुबह मामूली सी बात पर क्रोध में आ कर एक महिला ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के अनुसार महिला ने पति को पानी लाने के लिए कहा था.
पति ने पानी लाने से इनकार कर दिया. इसी बात पर पत्नी क्रोध में आ गयी और जहर खा कर खुदकुशी कर ली. महिला का नाम अर्पना देवी (30 वर्ष) बताया जाता है.
महिला के जहर खाने के समय घर में कोई नहीं था. ग्रामीणों ने महिला के पति को सूचना दी.
आनन-फानन में पति दीपक मंडल ने गंभीर अवस्था में पत्नी को सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां चिकित्सकों ने जांच कर महिला को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पति दीपक मंडल व परिजनों ने बताया कि पीने का पानी घर में नहीं पहुंचाया तो महिला ने क्रोध में आकर जहर खा ली. दीपक ने बताया कि उसके दो बच्चे आलोक व विवेक हैं.
अब बिन मां के इनकी परवरिश कैसे होगी. जानकारी मिलने पर महिला के ससुराल व मायका से लोग अस्पताल पहुंचे. अस्पताल प्रबंधन से जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी.
महिला के जहर खाने के बाद परिजनों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया. महिला ने विषपान किया था. मामले की जानकारी ली जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
-सुभाषचंद्र गगरई, प्रभारी थाना प्रभारी, देवदांड़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement