गोड्डा: जिले में दो लाख लक्ष्य के विरुद्ध डेढ़ लाख सदस्य बनाने की खुशी में भाजपा ने हर्ष दिवस मनाया. स्थानीय कारगिल चौक पर रविवार की शाम भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने खुशी में आतिशबाजी की व मिठाइयां बांटी. भाजपा युवा मोरचा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रभारी अमित कुमार सिंह के साथ जिला अध्यक्ष भाजपा राजीव मेहता, राजेश झा तथा हरिवंश मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे.
कार्यक्रम के दौरान श्री सिंह ने बताया कि विश्व में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है. अब तक चीन में कम्युनिस्ट पार्टी में ही साढ़े आठ करोड़ सदस्य थे. अब भाजपा में इससे ज्यादा सदस्यों की संख्या है. राजेश झा ने बताया कि भाजपा को जिले भर में दो लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया था.
जिसमें अब तक डेढ़ लाख सदस्य बनाये गये हैं. कौन कौन थे शामिल इस दौरान भाजना नेता प्रेमनंदन मंडल, मुकेश कुमार, नीरज कुमार, आनंद कुमार उर्फ गुड्डू यादव, शिवेश वर्मा, राहुल कुमार, बलराम गुप्ता, राजेश भगत, सुनील कुमार साह, सुरेश पासवान, कारू राउत, जितेंद्र महतो, नेपाल मंडल, दीपक तिवारी, सियाराम गुप्ता, गायत्री देवी, मनोरमा देवी, शैल झा, प्रेमलता देवी, गीता अग्रवाल तथा संुदरपहाड़ी प्रखंड अध्यक्ष प्रेमलता देवी मुख्य रूप से उपस्थित थी.