गोड्डा : शहर के बालिका उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवचरण मरांडी ने की. श्री मरांडी ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों का संचालन बेहतर ढंग से करें.
सरकार के गाइड लाइन का अक्षरश: पालन करना प्रधानाध्यापक का कर्तव्य है. विद्यालय के कार्यो को अपडेट करने की जिम्मेवारी है, ससमय दायित्व का निर्वहन करें.
श्री मरांडी ने बालिका प्रोत्साहन योजना के बारे में बताते हुए कहा कि आज के परिवेश में बालिका के शिक्षा से ही समाज विभिन्न चुनौतियों का सामना कर सकता है. उन्होंने बालिका प्रोत्साहन योजना में किसी भी तरह की कोताही नहीं करने की बात कही.
तीन सितंबर तक जमा करें सूची
डीइओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को 2008 से लेकर अब तक के अद्यतन रिपोर्ट सूची को जमा करने का निर्देश दिया है. छात्राओं के अकाउंट नंबर हर हाल में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में छात्र–छात्राओं के विभिन्न कल्याण योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति, शैक्षणिक भ्रमण, पोशाक व साइकिल वितरण आदि पर चर्चा की गयी.
मौके पर प्लस टू विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या रजनी किशोरी झा, बाउवि प्रधानाध्यापक महेश्वर प्रसाद मंडल, मोहन राम, विरेंद्र प्रसाद यादव, पारितोष पाठक, डॉ शेख अशरफ, मो शफीक अहमद, उमाकांत पंजियारा, रविंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.