15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह साल बाद भी नहीं मिला बसंतराय प्रखंड को अपना भवन

23 सितंबर 2009 को बसंतराय को प्रखंड का दर्जा प्राप्त हुआ था-प्रखंड तो बन गया लेकिन अब बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव-संसाधन की कमी से अधिकारियों, कर्मियों के साथ ग्रामीणों को होती है परेशानी- भव निर्माण को लेकर स्टीमेट को रिवाइज कर रांची भेजा गया, अबतक नहीं मिली है स्वीकृति तस्वीर: 08 प्रखंड का पुराना […]

23 सितंबर 2009 को बसंतराय को प्रखंड का दर्जा प्राप्त हुआ था-प्रखंड तो बन गया लेकिन अब बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव-संसाधन की कमी से अधिकारियों, कर्मियों के साथ ग्रामीणों को होती है परेशानी- भव निर्माण को लेकर स्टीमेट को रिवाइज कर रांची भेजा गया, अबतक नहीं मिली है स्वीकृति तस्वीर: 08 प्रखंड का पुराना भवनप्रतिनिधि, बसंतरायबसंतराय को प्रखंड का दर्जा मिलने के बाद भी अब तक प्रखंड भवन का निर्माण नहीं हो सका. नवगठित प्रखंड अब भी पुराने भवन में ही चल रहा है. बुनकर भवन के पास वर्षों पुराने तीन कमरांे वाले भवन में बसंतराय प्रखंड का कार्यालय का संचालन किया जा रहा है. प्रखंड काया्रलय में संसाधनों का धोर अभाव है. जैसे तैसे यहां काम को निबटाया जाता है. इस कारण ब्लॉक में कार्य कर रहे पदाधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा बसंतराय ग्रामीणों को ब्लॉक में कार्य कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि वर्ष 23 सितंबर 2009 को बसंतराय को प्रखंड का दर्जा प्राप्त हुआ. उसके बाद एक फरवरी 2011 को प्रखंड के भवन का शिलान्यास तत्कालीन विधायक द्वाराकिया गया था. उसके बाद से अब तक प्रखंड के भवन बनने के लिए एक ईंट तक नहीं जुट पाया है. —————————–” भवन निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली है. स्टीमेट को रिवाइज करने के लिए रांची भेजा गया है. स्वीकृति मिलने के बाद ही भवन निर्माण की दिशा में कार्य शुरू होगा.”-अमिताभ भगत, बीडीओ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें