21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदीप यादव ने किया तूफान प्रभावित कई गांवों का दौरा

गोड्डा : पौड़याहाट विधायक प्रदीप यादव ने शनिवार को प्राकृतिक आपदा से प्रभावित ढोढरी पंचायत के दर्जनों गांवों का दौरा किया. इस दौरान श्री यादव किसानों से मिले और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. हालात का जायजा लेने के बाद श्री यादव ने ढोढरी पंचायत भवन के पास प्रेस वार्ता भी की. उन्होंने कहा कि […]

गोड्डा : पौड़याहाट विधायक प्रदीप यादव ने शनिवार को प्राकृतिक आपदा से प्रभावित ढोढरी पंचायत के दर्जनों गांवों का दौरा किया. इस दौरान श्री यादव किसानों से मिले और उनकी समस्याओं से अवगत हुए.
हालात का जायजा लेने के बाद श्री यादव ने ढोढरी पंचायत भवन के पास प्रेस वार्ता भी की. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की हालत खराब है, लेकिन मामले में प्रशासन पूरी तरह संवेदनशील नहीं दिख रहा. कहा कि यह ताज्जुब की बात है कि अब तक जिला के आला अधिकारी गांव के लोगों की परेशानी देखने भी नहीं पहुंचे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि क्षति आकलन की टीम महज खानापूर्ति कर रही है. अब तक कई गांवों के किसानों को अंतरिम राहत भी नहीं मिली है. श्री यादव ने कहा कि मामले की सतही जांच होनी चाहिए.
मुआवजे के प्रावधानों की जांच हो
उन्होंने कहा कि विशेष स्तर पर मुआवजे के प्रावधानों की जांच कमिश्नर स्तर पर होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सात अप्रैल को रांची में आहूत सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव व सीपी सिंह से फसल सहित आवश्यक बरबादी की मुआवजा राशि बढ़ाने पर जोर देंगे. बात नहीं बनी तो 11 अप्रैल को जिला स्तर पर जोरदार आंदोलन एवं इसके बाद जिला में अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे. इसके लिए जिम्मेवार जिला प्रशासन होगी. इस दौरान धनंजय यादव, वेणु चौबे, दिलीप साह, रमाकांत प्रसाद, अमरेंद्र कुमार राजू मंडल, देवेंद्र पंडित, बिहारी मंडल के साथ बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें