गोड्डा : जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में वासंतिक दुर्गा पूजा पर सप्तमी तिथि पर मां दुर्गा का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. पट के खुलते ही मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी पड़ी. इससे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया था.
वहीं पंडितों की टोली दुर्गा सप्तशती पाठ करने में व्यस्त रही. दुर्गा पूजा को लेकर शहर में 151 ध्वज लगाये गये हैं. वहीं मंदिर में हजारों लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रसाद वितरण करने के लिए टावर बनाये जा रहे हैं. मंदिर के गेट के पास ही 13 फिट की भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित की गयी है. इसे शिल्पी सरगुन पंडित ने बनाया है.
27 को आर्केस्ट्रा : मंदिर पूजा कमेटी की ओर से 27 मार्च को आर्केट्र का आयोजन किया जायेगा. इसमें कोलकाता व पटना के कलाकार पहुंचेंगे. 28 को भक्ति जागरण व मां को चढ़ावा में मिला सोना चांदी चढ़ाया जायेगा. पूजा कमेटी संयोजक राजेश झा, कृष्ण मोहन साह, अशोक साह, सीताराम राउत ने बताया कि मां को हर वर्ष खोयछा में गुप्त चढ़ावे में सोना-चांदी आता है. जेवरात आदि से मां का बड़ा सा नथूनी व बाजू बंध बनाकर मां को चढ़ाया जायेगा. नौ अप्रैल को मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.
बोआरीजोर में भी भक्तों ने किये मां का दर्शन : सातवीं पूजा पर लोहंडिया बाजार के मंदिर का पट खुलते ही भक्त मां दुर्गा के दर्शन को पहुंचे . पंडित धुरंधर चौबे ने मंत्रोच्चर के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करायी
अमौर में मां का पट रात के एक बजे खुला : प्रखंड के अमौर गांव में चैती नवरात्रि को लेकर मां दुर्गा का पट रात के एक बजे खुला. पंडित ललन झा ने मां का पट खोला गया. दिन भर मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने भक्तों की भीड़ मंदिर में लगी रही.