21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधों का संरक्षण जरूरी

पथरगामा : वन व पर्यावरण विभाग की ओर से आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम पथरगामा के बारकोप स्थित एसबीएसएसपीएस इंटर कॉलेज में बुधवार को संपन्न हुआ. इसमें क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक शशि नंद कुलियार ने शिरकत किया. मौके पर प्राचार्य सीबी मंडल, जिप उपाध्यक्ष अशोक साह, गोड्डा वन प्रमंडल पदाधिकारी राम भरत तथा जिप सदस्य सियाराम […]

पथरगामा : वन पर्यावरण विभाग की ओर से आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम पथरगामा के बारकोप स्थित एसबीएसएसपीएस इंटर कॉलेज में बुधवार को संपन्न हुआ. इसमें क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक शशि नंद कुलियार ने शिरकत किया.

मौके पर प्राचार्य सीबी मंडल, जिप उपाध्यक्ष अशोक साह, गोड्डा वन प्रमंडल पदाधिकारी राम भरत तथा जिप सदस्य सियाराम भगत मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की छात्र सौम्या लालू ने राष्ट्रीय गीत गा कर की.

श्री नंद कुलियार ने कहा कि बरसात के मौसम में पौधे का समुचित विकास होता है. पौधे लगाने से ज्यादा सुरक्षा की चिंता होनी चाहिए. पौधारोपण हमेशा जंगल से बाहर हो ताकि हरियाली फैलती रहे. स्कूलकॉलेज में भी पौधारोपण कार्य को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि राज्य में 3.29 करोड़ लोग रहते है.

जिसमें 58 लाख बच्चों की संख्या है. ऐसे में बच्चों के बीच पौधारोपण महत्वपूर्ण है. जिप उपाध्यक्ष अशोक साह ने कहा कि राज्य की पहचान जल जंगल से है. जिले के सभी मध्य उच्च विद्यालय में पौधारोपण होना चाहिए. जिला वन पदाधिकारी श्री भरत ने कहा कि एक माह पूर्व पौधारोपण के लिए पथरगामा कॉलेज का चयन किया गया था. साथ ही ग्राम वन प्रबंधन समिति का भी पुनर्गठन किया गया है. जिले को जल्द ही हराभरा बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें