21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरवासियों को फिर रुलायेगी बिजली रानी

गोड्डा : शहर वासियों को 25 मार्च तक ज्यादा पावर कट की समस्या से जूझना पड़ सकता है. क्योंकि 25 तक फरक्का ट्रांसमिशन से धनकुंडा पावर ग्रिड को कम बिजली मिलेगी. एक बार फिर गरमी शुरू होते ही जिले में बिजली संकट शुरू हो गयी है. हालांकि ट्रांसमिशन में आयी खराबी को ठीक करने के […]

गोड्डा : शहर वासियों को 25 मार्च तक ज्यादा पावर कट की समस्या से जूझना पड़ सकता है. क्योंकि 25 तक फरक्का ट्रांसमिशन से धनकुंडा पावर ग्रिड को कम बिजली मिलेगी. एक बार फिर गरमी शुरू होते ही जिले में बिजली संकट शुरू हो गयी है. हालांकि ट्रांसमिशन में आयी खराबी को ठीक करने के लिए जोर-शोर से काम शुरू कर दिया गया है. इस दौरान धनकुंडा पावर ग्रिड को सिर्फ कहलगांव ट्रांसमिशन से ही पावर की आपूर्ति हो पायेगी. ट्रांसमिशन ठीक कराने के बाद ही फरक्का से आपूर्ति सुचारु रूप से बहाल होगी.
गोड्डा जिले को मिलेगी आठ मेगावाट बिजली
कहलगांव से जिले को मात्र आठ मेगावाट बिजली मिल पायेगी. जिससे जिलेवासियों को बिजली संकट से जूझना पड़ सकता है. गोड्डा शहरी क्षेत्र में आठ मेगावाट बिजली की खपत है. मालूम हो कि जिले में पांच फीडरों में विद्युत की आपूर्ति की जानी है. जिसमें सुंदरपहाड़ी, महगामा, पोड़ैयाहाट, गोड्डा व पंजवारा फीडरों में विद्युत की आपूर्ति होनी है.
शहरी क्षेत्र में कम से कम 10 मेगावाट विद्युत की खपत
शहरी क्षेत्र में अकेले कम से कम 10 मेगावाट विद्युत की खपत है. तब कहीं जाकर शहर में 15 से 16 घंटे बिजली की आपूर्ति संभव है. लेकिन नयी व्यवस्था में यह कह पाना मुश्किल है कि कितने घंटे बिजली शहरवासियों को मिल पायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें