मेहरमा : मेहरमा–पीरपैंती मुख्य मार्ग घोरीचक के पास हाईवा की चपेट में आने से बकरी की मौत हो गयी. इससे ग्रामीणों ने सड़क जाम कर कोयला वाहक वाहनों का आवागमन बाधित कर दिया.
मुआवजा मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. जाम की सूचना मिलने पर सीआइसी तथा बीएलए कंपनी के मुंशी घटना स्थल पर पहुंचे और बकरी मालिक को पांच हजार रुपया मुआवजा के तौर पर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया.