21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुसुमघाटी पंचायत में समस्याओं का अंबार

तस्वीर:बोआरीजोर:प्रखंड के कुसुमघाटी पंचायत क्षेत्र में समस्याओं का अंबार बना हुआ है. पंचायती राज व्यवस्था कायम होने के बाद भी पंचायत क्षेत्र में सड़क, नाला, पेयजल आदि समस्याओं से ग्रामीणों को निजात नहीं मिल पाया है. आज भी ग्रामीण मुलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. ग्रामीणों की समस्याओं को कोई देखने वाला नहीं है. पंचायत अंतर्गत […]

तस्वीर:बोआरीजोर:प्रखंड के कुसुमघाटी पंचायत क्षेत्र में समस्याओं का अंबार बना हुआ है. पंचायती राज व्यवस्था कायम होने के बाद भी पंचायत क्षेत्र में सड़क, नाला, पेयजल आदि समस्याओं से ग्रामीणों को निजात नहीं मिल पाया है. आज भी ग्रामीण मुलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. ग्रामीणों की समस्याओं को कोई देखने वाला नहीं है. पंचायत अंतर्गत डहुआ, कुसुमघाटी, कुसुमघाटी पहाडि़या टोला, लुती बहियार,गरियामु, अनामु, आद्रो, गोपाली आदि गांव है.पंचायत फैक्टकुसुमघाटी पंचायत की कुल आबादी 4985 है. महिला 2170 व पुरूष 2815 है. इस पंचायत में वोटरों की संख्या 1200 है. जिसमें 640 पुरूष वोटर व 560 महिला वोटर है. गत चुनाव में शांति टुडू मात्र दो वोट से निजोला बेसरा को हरा कर मुखिया बनी थी. —————————-क्या कहते हैं ग्रामीण”-रामक ास रमानी, ग्रामीण.————————–”-प्रमोद रमानी, ग्रामीण.————————-” -घनश्याम कुमार,ग्रामीण.————————” -संझला बेसरा, ग्रामीण.————————-” इस क्षेत्र में विकास का कोई कार्य नहीं हुआ है. सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. बरसात में पूरा गांव कीचड़ से भर जाता है. मुखिया विकास कार्य में ध्यान नहीं दिए हैं.”-निजोला बेसरा, चुनाव में दूसरे स्थान पर रही.—————————–” पंचायत में राशि का अभाव है. पंचायत मद में जो भी राशि प्राप्त हुआ उसे विकास कार्य में खर्च किया गया है. पंचायत का और विकास करने के लिए और राशि की जरूरत पड़ेगी.”-शांति टुडू, मुखिया, कुसुमघाटी पंचायत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें