न्यायालय में पीसीआर कर दर्ज कराया मामलासंुदरपहाड़ी की रहने वाली पीडि़ता एनजीओ में कार्यरत संवाददाता, गोड्डासंुदरपहाड़ी के बीडीओ ज्ञानेंद्र कुमार के खिलाफ सोमवार को आदिवासी उत्पीड़न का परिवाद दायर कराया गया है. सुंदरपहाड़ी थाना के सिमलढाब गांव की रहने वाली आदिवासी महिला मेरी निशा हांसदा एनजीओ के लिए काम करती हैं. पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि 27 फरवरी को बीडीओ ज्ञानेंद्र ने कार्यालय से बाहर निकालते हुए गाली-गलौज तथा अभद्र व्यवहार किया. मामले को लेकर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पीसीआर संख्या 142/15 के तहत मामला दर्ज कराया है. क्या है मामला मेरी निशा हांसदा ने अपने फर्द बयान में बताया है कि संुदरपहाड़ी प्रखंड के इंदिरा आवास के लाभुक सना मरांडी, मरांगमय मरांडी, परास हेंब्रम, सिमोन हांसदा, मायबेटा मरांडी के साथ बीडीओ से मिलने 27 फरवरी को गयी थी. श्रीमती हांसदा ने बीडीओ को बताया कि इन लाभुकों की इंदिरा आवास की राशि किये बिचौलिये ने निकाल ली. इस कारण अब तक इनका आवास अधूरा रह गया है. साथ ही लाभुकों का नाम बीपीएल से नहीं जुड़ पाया है. पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि यह बात सुन बीडीओ आग बबूला हो गये. उन्होंने जाति सूचक गाली के साथ उन्हें ही बिचौलिया बताते हुए अपमानित कर कक्ष से बाहर कर दिया. अपमानित होकर श्रीमती हांसदा वापस लौट गयी. घटना को लेकर परिवाद पत्र दाखिले के बाद मामले की सूचना संबंधित थाना को भेज दी गयी है.
ओके::संुदरपहाड़ी बीडीओ पर आदिवासी प्रताड़ना का परिवाद दायर
न्यायालय में पीसीआर कर दर्ज कराया मामलासंुदरपहाड़ी की रहने वाली पीडि़ता एनजीओ में कार्यरत संवाददाता, गोड्डासंुदरपहाड़ी के बीडीओ ज्ञानेंद्र कुमार के खिलाफ सोमवार को आदिवासी उत्पीड़न का परिवाद दायर कराया गया है. सुंदरपहाड़ी थाना के सिमलढाब गांव की रहने वाली आदिवासी महिला मेरी निशा हांसदा एनजीओ के लिए काम करती हैं. पीडि़ता ने आरोप लगाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement