Advertisement
गोड्डा में डबल मर्डर, लोगों में दहशत
वारदात : बसंतराय में युवक की हत्या कर शव बहियार में फेंका बसंतराय/बोआरीजोर : गोड्डा जिले में सोमवार को दो थाना क्षेत्र में हत्या के दो मामले प्रकाश में आये हैं. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पहली घटना बसंतराय थाना क्षेत्र के रेसब्बा व डेरमा की […]
वारदात : बसंतराय में युवक की हत्या कर शव बहियार में फेंका
बसंतराय/बोआरीजोर : गोड्डा जिले में सोमवार को दो थाना क्षेत्र में हत्या के दो मामले प्रकाश में आये हैं. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पहली घटना बसंतराय थाना क्षेत्र के रेसब्बा व डेरमा की है. जहां बीच बहियार में सुरेंद्र यादव (22 वर्ष) की गला रेत कर हत्या करने के बाद शव को बहियार में फेंक दिया गया.
शव अधजला अवस्था में था. ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार की शाम करीब चार बजे पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या में दो लोगों के शामिल होने की बात पुलिस बता रही है. शव को अधजला अवस्था में पाया गया है. इससे संभावना जतायी जा रही है कि संभव:त हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाने का भी प्रयास किया गया हो. दूसरी घटना बोआरीजोर के ललमटिया थाना क्षेत्र के भोड़ाय चरण टोला की है.
जहां रविवार देर रात 12 बजे नशे में धुत पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. पत्नी ने भी शराब का सेवन किया था. पुलिस ने हत्या आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार पहले पति-पत्नी ने शराब का सेवन किया. फिर किसी बात को लेकर दोनों में जम कर लड़ाई भी हुई थी. इसके बाद पति ने गुस्से में आ कर पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. घटना को लेकर ललमटिया थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि गांव के बोबो पहाड़िया(32 वर्ष) व पत्नी सलोमी पहाड़िन (28 वर्ष) दोनों नशे में धुत थे. दोनों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी. जिस पर पति ने गुस्से में आ कर पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार पहले मामले बसंतराय थाना क्षेत्र के रेसब्बा व डेरमा जहां सुरेंद्र यादव की हत्या कर दी गयी. मृत्क बिहार के धौरेया के कैथिया का रहने वाला था. वह पिछले 10 वर्षो से अपने नाना के घर डेरमा में रह रहा था. बसंतराय थाना के रेसंबा गांव में हाल ही में उसकी शादी हुई थी. सुरेंद्र यादव ट्रैक्टर के व्यवसाय से जुड़ा था. ट्रैक्टर का बकाया राशि की वसूली के लिए शनिवार की शाम करीब सात बजे रेसंबा गांव में मनोज राय के घर भोजन पर गया था. सुरेंद्र यादव के साथ मिठ्ठ यादव, विनय यादव, कुंदन यादव भी गया था. इस दौरान उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी. इस पर सुरेंद्र ने भी देख लेने की धमकी दी. इसके बाद वह भोजन के तुरंत बाद अकेले बहियार की ओर निकल गया. वापस नहीं आने पर सोमवार को दिन भर तलाश की गयी. सुरेंद्र यादव के ट्रैक्टर के मजदूरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सोमवार को उसका शव बहियार से बरामद हुआ. घटना को लेकर मृतक के नाना कदरू यादव ने पुलिस को बताया कि डेरमा गांव के बबलू साह एवं डबलू साह के साथ कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर सुरेंद्र का विवाद हुआ था. घटना में जहां दो लोगों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है वहीं पुलिस सुरेंद्र के ट्रैक्टर मजदूरों पर भी शक कर रही है. पुलिस तीनों मजदूरों पर भी नजर बनायी हुई है.
आखिर रात के वक्त भोजन के बाद सुरेंद्र अचानक अक ेला गया और बाकी लोग देखते रहे. पुलिस इस बात पर भी पड़ताल कर रही है. वहीं दूसरी घटना बोआरीजोर के ललमटिया थाना क्षेत्र के भोड़ाय चरण टोला की है. जहां रविवार देर रात 12 बजे नशे में धुत पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. पहले दोनों ने शराब का सेवन किया. उसके बाद किसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर नशे में धुत पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस प्रथम दृष्टया घटना को अवैध संबंध से जोड़ कर देख रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement