भारतीय सीमा में सैनिकों पर हमले से जिले में उबाल
गोड्डा : भारतीय सीमा पर देश के सैनिकों पर हमला करने से जिले में उबाल है. भारतीय जनता पार्टी युवा मोरचा ने बुधवार को अपना विरोध जताते हुए शहर के कारगिल चौक पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाद शरीफ का पुतला फूंका.
इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए भाजयुमो के नेताओं ने पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. नेताओं ने कहा कि पाकिस्तान की घटना निंदनीय है. पाकिस्तान ने घटना को अंजाम देकर यह सिद्ध कर दिया कि पाकिस्तान संसार में आतंकवाद का सबसे बड़ा कारखाना है. पाकिस्तान ने एक बार फिर सीज फायर का उल्लंघन किया है.
केंद्र इसका करारा जवाब दे
प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष राजीव मेहता ने कहा कि भारत सरकार को इस हमले का करारा जवाब देना चाहिए. पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देकर अपनी नापाक इरादों को अंजाम देता आया है. देश के प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री को इस मामले में आपात बैठक कर आवश्यक कार्रवाई किये जाने की अपील की है.
इस दौरान बलि वेदी पर शहीद सैनिकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की गयी. मौके पर भाजयुमो के कृष्ण कन्हैया, अफाज आलम, शिवराम जायसवाल, रूबी मैडम, शैल झा, राजीव कुमार सिंह, राहुल कुमार, रामवचन द्विवेदी, बमबम झा, अश्विन कुमार, रंजीत कुमार दास, प्रेमजीत कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित थे.