18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन का आवेदन शीघ्र जमा करें : सीओ

गोड्डा : पथरगामा राजीव सभा कक्ष में बुधवार को प्रखंड प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों में कोर्डिनेशन स्थापित करने के लिए सीओ शंकर सिंह ने बैठक की. इस में प्रमुख अजय भगत, मुखिया के अलावा राजस्व कर्मचारी व पंचायत समिति शामिल हुए. इस दौरान पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधियों में परिचय प्राप्त किया. सीओ श्री सिंह ने […]

गोड्डा : पथरगामा राजीव सभा कक्ष में बुधवार को प्रखंड प्रशासन पंचायत प्रतिनिधियों में कोर्डिनेशन स्थापित करने के लिए सीओ शंकर सिंह ने बैठक की. इस में प्रमुख अजय भगत, मुखिया के अलावा राजस्व कर्मचारी पंचायत समिति शामिल हुए. इस दौरान पदाधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों में परिचय प्राप्त किया.

सीओ श्री सिंह ने कहा कि इस पंचायत में विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन छूटा हुआ है. पंचायत द्वारा आवेदन भर कर नहीं भेजा गया है. शीघ्र आवेदन भेजे. लाभुकों के बीच पेंशन बांटा जायेगा.

वहीं प्रमुख श्री भगत ने कहा कि पंचायत के लाभुकों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की जिम्मेदारी पदाधिकारी प्रतिनिधियों की बनती है. कार्यो में सहयोग की भावना रख कर कार्य करेंगे, तो गरीबों तक योजनाएं पहुंचेगी. मुखिया प्रयाग यादव ने कहा कि पंचायत मे जरूरतमंद लाभुकों को पेंशन ना देकर संपन्न लोगों के बीच पेंशन बंटता है. इसकी जांच होनी चाहिए.

18 माह पूर्व प्रत्येक पंचायत से 15-15 विधवा का आवेदन प्रखंड को दिया गया था, जिसका भुगतान अब तक नहीं हो पाया है. मुखिया निरंजन पंजियारा ने कहा कि पंचायत भवन में आधार कार्ड बनाने का कार्य होना चाहिये, इससे ग्रामीणों को सुविधा होगी. मौके पर विष्णु दास, जयराम पंडित, मनोज अकेला, प्रयाग यादव, गोपाल कृष्ण दास, सुलोचना देवी, रानी देवी, ललीत गंधर्व, पंसस अरुणा देवी, निरंजन महतो आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें