Advertisement
ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन शुरू
बोआरीजोर : पांच सूत्री मांग को लेकर मंगलवार से प्रखंड परिसर में मेघी पंचायत के मुखिया बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में ग्रामीणों का अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया है. मुखिया श्री मरांडी ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों को सरकारी लाभ दिलाये जाने के लिए धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. मुख्य रूप से […]
बोआरीजोर : पांच सूत्री मांग को लेकर मंगलवार से प्रखंड परिसर में मेघी पंचायत के मुखिया बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में ग्रामीणों का अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया है. मुखिया श्री मरांडी ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों को सरकारी लाभ दिलाये जाने के लिए धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है.
मुख्य रूप से पांच मांगों में बंद पड़े वृद्धा, विकलांग व विधवा पेंशन को अविलंब चालू करने, बीपीएल, एपीएल कार्ड धारकों क ो कार्ड वितरण करना, नये पेंशनधारकों की स्वीकृति कर पेंशन चालू करना, बंद पड़े अन्नपूर्णा योजना को चालू करना, अगलगी पीड़ित परिवार को इंदिरा आवास का लाभ दिये जाने आदि मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. मुखिया ने बताया कि जब तक प्रखंड प्रशासन मांगों पर कोई ठोस आश्वासन नहीं देता है तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. मुखिया भागो मरांडी, आशुतोष कुमार, देवानंद सोरेन, योगानंद सोरेन, बाबुराम किस्कू, मनोज मरांडी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement