हनवारा : दहेज प्रताड़ना के दो अलग-अलग मामले में फरार दो अभियुक्त को पकड़ कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी नरेश सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया. इसमें कुटहरी गांव की बीबी महज विना खातून व दियाजोरी गांव के बीबी रविशा खातून ने मामला दर्ज कराया था.
हनवारा : दहेज प्रताड़ना के दो अलग-अलग मामले में फरार दो अभियुक्त को पकड़ कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी नरेश सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया.
इसमें कुटहरी गांव की बीबी महज विना खातून व दियाजोरी गांव के बीबी रविशा खातून ने मामला दर्ज कराया था.