बोआरीजोर : बोआरीजोर प्रक्षेत्र के रेंजर ने ललमटिया थाना पुलिस की मदद से रविवार को तीन वाहन जब्त किया. वाहनों में चिप्स लदा हुआ है. रेंजर रामचंद्र पासवान ने बताया कि बसडीहा गांव के पास से तीनों वाहनों को परिवहन अनुज्ञा पत्र नहीं होने के कारण जब्त किया गया.
मिर्जाचौकी से महागामा की ओर जा रहा एलपी जेएच 17 बी/0972,हाइवा जेएच 17 बी/7276 और बिना नंबर वाला ट्रैक्टर जब्त किया गया है. इसकी सूचना जिला सहायक खनन पदाधिकारी को दी गयी है. पदाधिकारी के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.