21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांटने से पहले ही जलायी गयी कल्याण विभाग की जागरूकता पुस्तक

गोड्डा. पुराने डीआरडीए भवन के पीछे शनिवार की सुबह जिला कल्याण विभाग के पुराने दस्तावेज व सामग्रियों को विभाग ने जला दिया. जलाये गये समान में प्रचार-प्रसार व जागरूकता के लिए लायी गयी पुस्तकें भी हैं. पुराने डीआरडीए भवन में पहले जिला कल्याण व डीएसइ का कार्यालय चलता था. भवन जर्जर होने के बाद उपायुक्त […]

गोड्डा. पुराने डीआरडीए भवन के पीछे शनिवार की सुबह जिला कल्याण विभाग के पुराने दस्तावेज व सामग्रियों को विभाग ने जला दिया. जलाये गये समान में प्रचार-प्रसार व जागरूकता के लिए लायी गयी पुस्तकें भी हैं. पुराने डीआरडीए भवन में पहले जिला कल्याण व डीएसइ का कार्यालय चलता था. भवन जर्जर होने के बाद उपायुक्त ने भवन को तोड़ने का आदेश दिया है. इसके बाद विभागों को इधर-उधर शिफ्ट कर दिया गया. लेकिन कल्याण विभाग की पुरानी फाइलें, अनुसूचित जाति व जनजाति, परंपरागत वनवासी से जुड़े दस्तावेज व आवश्यक पत्रिकाएं भवन में रखी थी. शनिवार को भवन के कमरे को पूरी तरह से खाली कराने का आदेश दिया गया है. विभाग ने आनन-फानन में पुराने सभी रिकार्ड को भी आग के हवाले कर दिया. इसमें विभाग की ओर से आदिवासी व पिछड़े क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के लिए बांटी जाने वाली पुस्तकें भी थी. इसके अलावा विभाग से संबंधित पुरानी फाइलें, साइकिल वितरण व छात्रवृत्ति की पंजी आदि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें