गोड्डा. पुराने डीआरडीए भवन के पीछे शनिवार की सुबह जिला कल्याण विभाग के पुराने दस्तावेज व सामग्रियों को विभाग ने जला दिया. जलाये गये समान में प्रचार-प्रसार व जागरूकता के लिए लायी गयी पुस्तकें भी हैं. पुराने डीआरडीए भवन में पहले जिला कल्याण व डीएसइ का कार्यालय चलता था. भवन जर्जर होने के बाद उपायुक्त ने भवन को तोड़ने का आदेश दिया है. इसके बाद विभागों को इधर-उधर शिफ्ट कर दिया गया. लेकिन कल्याण विभाग की पुरानी फाइलें, अनुसूचित जाति व जनजाति, परंपरागत वनवासी से जुड़े दस्तावेज व आवश्यक पत्रिकाएं भवन में रखी थी. शनिवार को भवन के कमरे को पूरी तरह से खाली कराने का आदेश दिया गया है. विभाग ने आनन-फानन में पुराने सभी रिकार्ड को भी आग के हवाले कर दिया. इसमें विभाग की ओर से आदिवासी व पिछड़े क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के लिए बांटी जाने वाली पुस्तकें भी थी. इसके अलावा विभाग से संबंधित पुरानी फाइलें, साइकिल वितरण व छात्रवृत्ति की पंजी आदि है.
BREAKING NEWS
बांटने से पहले ही जलायी गयी कल्याण विभाग की जागरूकता पुस्तक
गोड्डा. पुराने डीआरडीए भवन के पीछे शनिवार की सुबह जिला कल्याण विभाग के पुराने दस्तावेज व सामग्रियों को विभाग ने जला दिया. जलाये गये समान में प्रचार-प्रसार व जागरूकता के लिए लायी गयी पुस्तकें भी हैं. पुराने डीआरडीए भवन में पहले जिला कल्याण व डीएसइ का कार्यालय चलता था. भवन जर्जर होने के बाद उपायुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement