प्रभात फॉलो अप संवाददाता, गोड्डा संुदरपहाड़ी प्रखंड के जामुनटांड़ में वर्षों से चल रहे अवैध कोयला खनन पर रोक लगाने को लेकर गुरुवार को दूसरे दिन पुलिस व एसएसपी के जवानों ने जेसीबी चलाकर 10 में से तीन खादान को बंद किया. संुदरपहाड़ी थाना प्रभारी राजेश कुमार, दारोगा वरुण रजक के साथ एसएसपी के इंस्पेकटर समीर सेन के नेतृत्व में ऑपरेशन चलाया गया. 70 से अधिक जवानों थे शामिल जामुनटांड़ में गुरुवार को दूसरे दिन जेसीबी के साथ जिला पुलिस बल के जवान, सुंदरपहाड़ी पुलिस तथा एसएसपी के कुल 70 जवानों ने ऑपरेशन चलाया. चार से पांच घंटा केवल पहाड़ पर जेसीबी चढ़ाने में लग गया. पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में करीब 10 अवैध खादान की जानकारी मिली है. सात खादानों की पहचान पुलिस ने कर ली है. इसमें से पहले दिन दो तथा गुरुवार को एक खादान को बंद कराया गया है. बंद करने से पहले करते हैं माइकिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस के जवान जेसीबी के साथ गुफा के पास पहंुचते हैं और एलआरपी करते हैं. खदान के मुख्य द्वार पर माइकिंग कर इस बात की जानकारी दी जाती है कि खदान को बंद किया जा रहा है, कोई अंदर है तो बाहर आ जाये. इसके बाद पत्थर, पेड़ की टहनी, झाड़ी से गुफा को बंद कर दिया जाता है. पुलिस ने दूसरे दिन जामुनटाड़ में ऑपरेशन चलाकर तीन अवैध खदान को ही बंद किया है. अभी सात अवैध खदान को बंद किया जाना है, जब तक सभी खदान पूरी तरह से बंद नहीं हो जाता, ऑपरेशन जारी रहेगा. -राजेश कुमार, थाना प्रभारी, संुदरपहाड़ी ………..तसवीर-26 में जेसीबी , 27 में 28 में पुलिस के जवान व एसएसपी के जवान , 29 में टार्च के साथ खादान के पास जवान
BREAKING NEWS
ओक ::: मामला जामुनटांड़ कोयला खादान उद्भेदन का
प्रभात फॉलो अप संवाददाता, गोड्डा संुदरपहाड़ी प्रखंड के जामुनटांड़ में वर्षों से चल रहे अवैध कोयला खनन पर रोक लगाने को लेकर गुरुवार को दूसरे दिन पुलिस व एसएसपी के जवानों ने जेसीबी चलाकर 10 में से तीन खादान को बंद किया. संुदरपहाड़ी थाना प्रभारी राजेश कुमार, दारोगा वरुण रजक के साथ एसएसपी के इंस्पेकटर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement