गोड्डा: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण कुमार साहा ने पलटवार किया है. श्री साहा ने कहा कि पूर्व सीएम गद्दी से उतरने के बाद अनर्गल बयानबाजी कर रहें हैं. जेटेट अभ्यर्थियों के स्थानीय नीति के मामले को सीएम श्री सोरेन ने ही पूर्व से लटका रखा था. पद से हटते ही श्री सोरेन अपनी गलती को छुपाने के लिए जनता व अभ्यर्थियों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहें हैं.
श्री सोरेने के आदिवासी व गैर आदिवासी को लड़ाने के आरोप को एक सिरे से श्री साहा ने खारिज करते हुए कहा कि श्री सोरेने ने दुमका में एक मंच से अपने भाषण में कहा था कि अगर इस तरह का मामला होगा तो वे बंदूक उठा लेंगे. पहले श्री सोरेन अपने गिरेबां में झाक कर देखें कि आदिवासी व गैर आदिवासी को लड़ाने का काम कौन कर रहा है.
श्री सोरेन के भूमि अधिग्रहण के बयान पर आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पूर्व सीएम श्री सोरेन को इस मामले में पूरी जानकारी नहीं है. पहले पूरी जानकारी भूमि अधिग्रहण के मामले में लें ले, उसके बाद जनता के बीच बयान दें. श्री साहा ने कहा कि इस राज्य में बाहर की कंपनियां नहीं आयेगी तो राज्य में विकास किस तरह से होगा. श्री सोरेन बेकार में भूमि अधिग्रहण का राग अलाप रहें है.