मेहरमा : प्रखंड के गंगा बटेश्वर पंप नहर योजना के निर्माण में संवेदक द्वारा अनियमितता बरते जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. इसका विरोध कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि गंगा बटेश्वर पंप नहर योजना का निर्माण में संवेदक घटिया इंट व सीमेंट का प्रयोग कर रहा है.
साथ ही मजदूरों को 145 के बदले 130 रुपये का ही भुगतान किया जा रहा है. ग्रामीण पप्पू मिश्र, राजेश कुमार, संजय सिन्हा, रामप्रसाद सिंह, मुकेश कुमार, रजनीश आनंद आदि ने इसका विरोध किया.
मुंशी रामप्रसाद सिंह का कहना है कि काम इंजीनियर के निर्देश के अनुसार काम कराया जा रहा है. इंजीनियर बुद्धिलाल यादव अभी नेपाल में हैं. इस बारे में बगैर निर्माण स्थल आये कुछ भी नही कह सकते हैं.