-खाद की कालाबाजरी करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश- सहकारी समितियों द्वारा वितरित किया जायेगा खाद तसवीर:01 में डीडीसी पवन कुमार कीप्रतिनिधि,गोड्डाजिले में खाद व उर्वरक की कालाबाजारी को लेकर आवश्यक बैठक शुक्रवार को उपविकास आयुक्त पवन कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी गमालियेल हांसदा सहित जिले के सभी लैंपस व पैक्स के अध्यक्ष बैठक में मौजूद थे. उर्वरकों की किल्लत को देखते हुए डीडीसी ने टास्क फोर्स का गठन करते हुए कालाबाजारी के रोकथाम के टिप्स दिये. टीम का गठन कर औचक छापेमारी किये जाने का निर्देश दिया. कहा कि दुकानदार उर्वरकों की कालाबाजारी करते पाये गये तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीडीसी श्री कुमार ने कालाबाजारी को लेकर जिले के सभी दुकानों में उचित मूल्य पर खाद बेचे जाने का निर्देश दिया. साथ ही जिले में खाद की आवश्यकता को देखते हुए आवंटन बढ़ाये जाने के लिए राज्य मुख्यालय को अवगत कराये जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही सरकारी व अनुदानित दर पर बिकने वाली इफको खाद को सहकारी संस्थाओं के माध्यम से ही बांटे जाने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया. पैक्स व लैंपस अध्यक्षों को आवंटन होने पर आपूर्ति सुचारु रूप से किये जाने का निर्देश दिया है.
खाद की कालाबाजारी को रोकने को लेकर बनायी गयी टास्क फोर्स
-खाद की कालाबाजरी करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश- सहकारी समितियों द्वारा वितरित किया जायेगा खाद तसवीर:01 में डीडीसी पवन कुमार कीप्रतिनिधि,गोड्डाजिले में खाद व उर्वरक की कालाबाजारी को लेकर आवश्यक बैठक शुक्रवार को उपविकास आयुक्त पवन कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी गमालियेल हांसदा सहित जिले के सभी लैंपस व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement