गोड्डा : नगर प्रभाग के पुलिस महिला कोषांग की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता मुजीव आलम ने की. श्री आलम ने बताया कि बैठक के दौरान कुल 23 मामलों की सुनवाई की गयी. एक मामले में सुलह होने पर विदाई दी गयी. उन्होंने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मारखन गांव की नूर निशा बीबी व पंचरूखी गांव के जाबीर अंसारी के विवादों का निबटारा कर विदाई दी गयी. मामले में पति-पत्नी घरेलू झंझट में करीब 10 वर्षो से अलग-अलग रह रहे थे.
लड़की पक्ष द्वारा लड़के पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था. वहीं लड़का पक्ष ने आरोप लगाया कि लड़की ससुराल में नहीं रहना चाहती. दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले का निष्पादन कर विदाई दी गयी. बताया कि मामले में लड़के पक्ष की ओर से कोषांग में लड़की की विदाई को लेकर आवेदन दिया गया था. मौके पर कोषांग सदस्य डॉ क्यूम अंसारी, मो सज्जाद, मो जीयाउद्दीन, जयप्रकाश यादव, पूनम झा गुड्डी आदि मौजूद थे.
इनकी सुनवाई जारी रही
नौशाद शेख, चमुआ देवी, प्रकाश यादव, खतीजा खातून, जमीला बीबी, कुलदेव यादव, चनवा देवी, कुंती देवी, रंजीत राय, सरिता देवी, याकिब अंसारी, मन्नान अंसारी, ओमप्रकाश ठाकुर, शोभा देवी, खतीजा बीबी, खुर्शीद अंसारी, हेमंती कुमारी, सरिता देवी, इरराईल साइन, सीताराम मांझी, गूंजा देवी, इनियास, मुर्शीद अंसारी आदि के मामले में सुनवाई जारी रही.