पथरगामा प्रखंड: मुख्यालय से करीब 15 किमी दूरी पर अवस्थित सुंदर जलाशय प्रत्येक वर्ष सैलानियों के लिये आकर्षण का केंद्र रहता है. जिला भर से हजारों की संख्या में सैलानी नये वर्ष पर पिकनिक मनाने सुंदर डैम पहुंचते हैं. हालांकि पिकनिक मनाने के लिये दिसंबर माह से ही सैलानियों का आना-जाना शुरू हो जाता है.
मालूम हो कि पहाड़ जंगलों से घिरे सुंदर जलाशय का नीला पानी सैलानियों को अपनी ओर आक र्षित करता है. बताते चलें कि सुंदर जलाशय के पास वर्षों पुराना डाक बंगला भी है. जो वर्तमान में उपेक्षा की वजह से जीर्ण-शीर्ण हो चुका है. बताया जाता है कि वर्षों पूर्व बने इस डाक बंगला में सुंदर जलाशय पहंुचने वाले पदाधिकारी, अधिकारी रुकते थे.
हालांकि अब डाक बंगला रहने लायक नहीं है. बावजूद सैलानियों को खंडहरनुमा वीरान डाक बंगला के साथ संुदर जलाशय की सुंदरता अपनी ओर आकर्षित करता है. संुदर डैम के अंतिम छोर व अंतिम गेट से भलगोड़ा के घने जंगल की शुरुआत होती है. बताते चले कि पथरगामा पुरानी बाजार जाने वाली मुख्य संपर्क पथ से राजाभीठा होते हुए सुंदर डैम पहुंचने का सुलभ रास्ता है. आकर्षण