गोड्डा : विस चुनाव को लेकर चुनाव कार्य में लगाये गये सेक्टर दंडाधिकारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त राजेश कुमार शर्मा एवं पुलिस कप्तान ने प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी. सोमवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उपायुक्त श्री शर्मा ने सभी दंडाधिकारियों से रिपोर्ट मांग कर हर हाल में दायित्वों पर खरा उतरने का निर्देश दिया गया.
सेक्टर मजिस्ट्रेट से रूट चार्ट आदि की जानकारी मांगी गयी. साथ ही उपायुक्त ने इवीएम आदि की जानकारी भी दी. दंडाधिकारियों से वैसे बूथों की जानकारी मांगी जहां मतदाताओं को प्रलोभन देकर मतदान प्रभावित किया जाता हो. डीसी ने दंडाधिकारियों को इवीएम में आंशिक खराबी हो जाने की स्थिति में ठीक कराने की जानकारी दी.
वहीं पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने दंडाधिकारियों को वैकल्पिक रूट चार्ट बनाये जाने के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मालूम हो कि चुनाव को ठीक ढंग से संपन्न कराये जाने के लिये जिले भर के तीनों विस में 109 दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. इस अवसर पर जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.