पथरगामा : पथरगामा के दिव्य ज्योति ग्रामीण विकास संस्थान ने सिलाई कटाई का प्रशिक्षण प्राप्त 25 महिलाओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया. चिलरा रामपुर निवासी स्वतंत्रता सेनानी रामप्रसाद मंडल ने प्रमाण पत्र बांटे.
सचिव चंद्र शेखर भगत ने बताया कि महिलाओं को केंद्र में प्रशिक्षिका सपना देवी ने छह माह तक प्रशिक्षण दिया. अब प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं सिलाई कटाई कर आर्थिक स्थिति से मजबूत हो पायेंगी. मौके पर प्रशिक्षु अनीता, अंजलि, कल्पना, प्रियंका, नेहा, गोमती, खुशबू, रूचि, ज्योति, सिम्मी, रौशनी, नेहा, संस्था अध्यक्ष रेणु देवी, विजय कुमार भगत, शशिकला देवी आदि मौजूद थे.