मेहरमा : ललमटिया-मेहरमा मार्ग पर 33 घंटों से कोयला वाहक वाहनों का परिचालन ठप है. हाइवा के धक्के से जख्मी ग्रामीण योगेश यादव के घायल होने से लोग आक्रोशित हैं.
वे विरामचक गांव के पास मुआवजा की मांग को लेकर जाम किये हुए हैं. ग्रामीणों द्वारा केवल कोयल वाहक वाहनों का परिचालन ठप किया गया है. अन्य वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं लगायी गयी है.