पोड़ैयाहाट:पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के हंसडीहा-पोड़ैयाहाट मुख्य मार्ग पर शुक्रवार रात चामूडीह -कारूडीह के घाटी के पास अल्टो कार पर सवार चार बदमाशों ने नवल किशोर सिंह नामक व्यक्ति के साथ लूटपाट की. अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की और 17 हजार नगद व मोबाइल छीन कर फरार हो गये.
पीड़ित ने पोड़ैयाहाट थाना को सूचना दी. घटना शुक्रवार रात 9:30 की है. जानकारी के अनुसार पोड़ैयाहाट के शिवनगर निवासी टाटा मोटर्स के कर्मी नवल किशोर सिंह शुक्रवार की रात 9:30 बजे दुमका से मोटरसाइकिल से गोड्डा आ रहे थे. इस दौरान पोड़ैयाहाट-हंसडीहा मार्ग पर चामूडीह-कारूडीह घाटी के पास अल्टो सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. पहले उनके साथ मारपीट की और बाद में 17 हजार नकद व मोबाइल छीन लिया. वहीं घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी हंसडीहा की ओर भाग गये.
‘‘मामला दर्ज कर लिया गया है. रात के वक्त गश्ती के क्रम में सड़क पर पेड़ गिरा हुआ था. उसे उठाने का काम किया. देर हो जाने की वजह से अपराधी भागने में सफल रहे. चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
– जेड अली, थाना प्रभारी पोड़ैयाहाट
‘‘घटना की जांच की जा रही है. लूटपाट के क्रम में वाहन को छोड़ कर राशि व मोबाइल छीना गया. जबकि उसके साथ आ रहे व्यक्ति को कुछ भी नहीं किया गया. इस कारण पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
– अजय लिंडा, एसपी गोड्डा