गोड्डा : सदर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने शनिवार को प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक को बीच में ही स्थगित कर दिया. हालांकि बैठक की कार्यवाही प्रखंड प्रमुख नीलम देवी की मौजूदगी में शुरू हो गयी थी. इस बीच पिछली बार के प्रस्ताव का अनुपालन की प्रक्रिया देखने के बाद ही मामला गरमा गया. प्रमुख नीलम देवी सहित सदस्यों ने भी इस पर आपत्ति जाहिर की.
मामले को लेकर ही सदस्यों ने सचिव सह बीडीओ के काम का पुरजोर विरोध किया. सदस्यों के बीच बैठक में पिछले बार लिये गये बैठक का अनुपालन को पढ़कर सुनाया गया. जिसपर कुछ बिंदुओं पर सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की.सदस्यों का कहना था कि अध्यक्ष की सर्वसम्मति से बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन में सचिव मनमानी कर रहे हैं. प्रमुख ने बताया कि श्मशान में हो रहे कार्यो में भी कागजी छेड़छाड़ कर सदस्यों को भ्रमित करने का प्रयास किया गया है.
वहीं बीडीओ कंचन कुमारी पर अन्य कार्यो में मनमानी किये जाने का आरोप सदस्यों ने लगाया. कहा कि प्राय: बीडीओ प्रखंड कार्यालय से गायब रहती हैं. उपप्रमुख सरस्वती देवी ने बैठक में मौजूद एमओ चंद्रभूषण अंबष्ट से घाट पहाड़पुर के डीलर विजय मंडल पर लाभुकों के बीच कम चावल देने का मामला रखा. साथ ही कार्रवाई किये जाने की मांग की.
डीसी को कराया अवगत
इस मामले को लेकर सदस्य प्रखंड तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि डीसी राजेश कुमार शर्मा को भी इस मामले से अवगत कराया. जानकारी देकर इस पर कार्रवाई किये जाने की मांग की. इस पर उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुये विचार कर कारवायी किये जाने को कहा.
बीडीओ ने कहा : आरोप मनगढ़ंत
इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुये बीडीओ कंचन कुमारी भदौरिया ने कहा कि आरोप मनगढंत है. कुछ कार्यो को सदस्य नियम के विपरीत कराना चाह रहे हैं. दवाब बनाये जाने के लिये यह साजिश की गयी है. साथ ही कहा कि वह फिल्ड विजिट करती है. जिले में होने वाले बैठक में शामिल रहती है, जिससे वह प्राय: गायब रहती है सदस्य इस मामले पर झूठा प्रचार प्रसार करते हैं.