जिप अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला परिषद की हुई समीक्षा बैठक
गोड्डा : शनिवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित जिला परिषद की बैठक में धान बीज वितरण का मामला छाया रहा. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष कल्पना देवी कर रहीं थीं. मौके पर जिप सदस्यों ने जिले में चल रही विकास योजनाओं की की अद्यतन जानकारी दी. सभी विभागों के पदाधिकारी बैठक में शामिल रहे. विभाग के पदाधिकारियों को डीडीसी ने कर्तव्य परायणता का पाठ पढ़ाया. कहा कि बैठक में लिये गये विभागीय दायित्वों का निबटारा समय पर किये जाने का निर्देश दिया.
बीज उपलब्ध कराये विभाग : जिप सदस्यों ने खरीफ की खेती के लिये धान के बीज का मामला उठाया. कहा कि खेती के लिये अब तक किसानों को बीज उपलब्ध नहीं हो पाया है. किसान बीज के लिये भटक रहे हैं. कृषि पदाधिकारी गैमेलियन हांसदा ने बताया कि बीज की आवश्यकता की रिपोर्ट भेज दी गयी है.
खाद्यान्न में घोटाले का मामला उठा : बैठक के दौरान जिप सदस्य सिमोन मरांडी द्वारा पोड़ैयाहाट प्रखंड के बांझी, सोनडीहा, तरखुट्ठा एवं बक्सरा गांव में गरीबों के बीच दिये जा रहे अंत्योदय अन्नपूर्णा योजना के चावल के गबन का मामले को भी उठाया. कहा कि एमओ व डीलर चावल का उठाव कर बेच चुके हैं. गरीबों तक इसका लाभ नहीं पहुंचा है.
अनियमितता का मामला गरमाया : विधायक प्रतिनिधि विजय मंडल ने सदर अस्पताल में अनियमितता एवं कमी का मामला उठाया. इस मामले में सीधे तौर पर अस्पताल के सीएस डॉ सी के शाही पर आरोप मढ़ते हुये कहा कि अस्पताल में महिला डॉक्टर व दवा की घोर कमी है. जीवन रक्षक दवाओं की कमी से जूझने की जानकारी बैठक में दी.
ठाकुरगंगटी जिप सदस्य ने अमरपुर पंचायत के प्रधान शिक्षक हरमूज अंसारी पर छात्रवृत्ति की राशि हड़पने का मामला भी उठाया. इस मामले की जांच कर डीएसई को आवश्यक कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया.
पथरगामा के जिप सदस्य सियाराम भगत ने प्रत्येक प्रखंड में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा चयनित तालाब की योजना को बाधित किये जाने को मामले को उठाया.