छिनतई की कोशिश में नकाबपोश अपराधियों ने मारी गोली
बंका हाट से घर लौट रहे थे पशु व्यवसायी मुकीम अंसारी
पांच की संख्या में बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
ग्रामीणों ने पहुंचाया सदर अस्पताल
गोड्डा : गोड्डा जिले में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौवाढाप-बांसजोरी मार्ग पर पांच नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार कर व्यवसायी मो मुकीम अंसारी (30) की हत्या कर दी. घटना शनिवार शाम करीब पांच बजे की है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ा केंदुआ गांव निवासी मवेशी व्यवसायी मो मुकीम अंसारी बंका हाट से मवेशी बेच कर घर लौट रहा था. पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसे रोका और छिनतई का प्रयास किया. विरोध करने पर अपराधियों ने दनादन तीन गोलियां चला दी. दो गोली मुकीम के सिर में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
आसपास के ग्रामीणों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल में व्यवसायी के परिजनों की भीड़ लग गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं ग्रामीण उन्हें ढाढ़स बंधा रहे थे.
जान बचाकर भागे मुकीम के दो साथी
मृत व्यवसायी के भाई मो सिराजुद्दीन, मो मोहराम, मो मिट्ठू व मो रहीम ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इनलोगों ने बताया कि दो बाइक पर पांच नकाबपोश अपराधी सवार थे. मुकीम अंसारी के पास मवेशी बेचने से मिले करीब 50 हजार रुपये थे. उसके साथ बाइक पर बड़ा केंदुआ का गोपाल ठाकुर व खैरबारी गांव का एक अन्य व्यक्ति था. मुकीम को सिर में गोली लगता देख दोनों जान बचाने के लिए अन्यत्र भाग गये और इस प्रकार उनकी जान बच गयी.
तीन दिनों के अंदर दूसरी वारदात
नकाबपोश अपराधियों ने तीन दिनों के दौरान छिनतई के मकसद से शनिवार को दूसरी बार घटना को अंजाम दिया है. पहली घटना सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में गुरुवार की शामचंदना हाट से मोहनपुर लौट रहे राजमिस्त्री सुभार अंसारी के साथ हुई थी. दो दिन बाद ही अपराधी फिर वैसी ही घटना को अंजाम देने में कामयाब रहे.
‘‘कोई नया गैंग घटना को अंजाम दे रहा है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
-अजय लिंडा, एसपी, गोड्डा