बगैर चिकित्सक के ही चल रहा है अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
बसंतराय : बसंतराय प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बदतर है. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक तक नहीं हैं. एक एएनएम के भरोसे केंद्र का संचालन किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार केंद्र में दो डॉक्टरों के पद स्वीकृत हैं. एक डॉक्टर आशीष कुमार का पदस्थापन किया गया है. लेकिन डॉ आशीष 20 दिनों से केंद्र नहीं आये हैं.
लेडी डॉक्टर के नहीं रहने से महिला रोगियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव केंद्र तो है, लेकिन कभी-कभार ही खुलता है. इससे क्षेत्र की प्रसूताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रसव कक्ष का नियमित नहीं खुलना संस्थागत प्रसव पर सवालिया निशान लगा रहा है.