अवैध रूप से चल रहे लकड़ी मील पर छापेमारी
मील संचालक फरार, मामला दर्ज
सुंदरपहाड़ी के धमनी की घटना
रात में डीएफओ ने की छापेमारी
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के धमनी में लकड़ी माफिया पर वन विभाग द्वारा छापेमारी कर कब्जा किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के धमनी में डीएफओ राम भरत द्वारा बुधवार की रात छापेमारी कर अवैध रूप से चल रही लकड़ी मील पर छापेमारी मर मशीन व अवैध लकड़ी को जब्त कर लिया गया. गुप्त सूचना मिलने पर वन विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गयी.
आरा मशीन व जेनरेटर जब्त
छापेमारी टीम द्वारा पाकुड़ जिला के बॉर्डर पर स्थित सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के अंतिम छोर पर बसे धमनी गांव से चार पांच किमी दूर छापेमारी कर अवैध लकड़ी मील से लाखों की आरा मशीन के साथ जेनरेटर जब्त किया गया.
सात आठ माह से चल रहा था कारोबार
छापेमारी टीम सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार सात आठ माह से संचालक उमेश राम द्वारा सुंदरपहाड़ी जंगली क्षेत्र से पेड़ों की कटाई कर मील में लकड़ी चिरने के बाद लकड़ी की तस्करी की जा रही थी. छापेमारी टीम में डीएफओ, एसीएफ अनिल कुमार, सीताराम भगत व सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस शामिल थी.