गोड्डा : गोड्डा के सरकंडा में बुधवार को जमीन विवाद में हुई मारपीट में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. सभी घायल सरकंडा के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार एक पक्ष के लोगों ने घर में घुस कर लाठी व रॉड से प्रहार कर दूसरे पक्ष के लोगों को घायल कर दिया गया. मारपीट में 70 वर्षीय वृद्ध महिला का हाथ टूट गया है. गृहरक्षक धनलाल मंडल भी घायल हो गया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपित दीपक साह व ओमप्रकाश साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Advertisement
जमीन विवाद में हुई मारपीट में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल
गोड्डा : गोड्डा के सरकंडा में बुधवार को जमीन विवाद में हुई मारपीट में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. सभी घायल सरकंडा के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार एक पक्ष के लोगों ने घर में घुस कर लाठी व […]
12 कट्ठा जमीन का है विवाद
विवाद 12 कट्ठा जमीन को लेकर है. उक्त जमीन पर दोनों पक्ष अपनी ओर से दावा कर रहे हैं. घायल लोगों का कहना था कि यह उनकी जमीन है. जमीन पर उनका भी हक है. लेकिन हमलावरों द्वारा जबरन उनकी जमीन बेची जा रही है. इसको लेकर थाना प्रभारी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बताया कि रविवार को जमुआ में विवादित स्थल पर मारपीट की घटना हुई थी.
थाने में इसको लेकर मामला भी दर्ज किया गया था. घायलों का कहना है कि पूरे मामले में नगर थाना की पुलिस की शिथिलता रही, इसके कारण मारपीट की घटना हुई. मारपीट में राजकुमार साह, मोटन साह, भोला साह, मो शांति, यशोदा व धनलाल मंडल को गंभीर चोट आयी है. गांव के ही टकेश्वर साह, दीपक साह व चंदन साह पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.
जमीन बचाने के लिए थाने का चक्कर लगा रहा वृद्ध
पोड़ैयाहाट के बसंतपुर गांव में 70 वर्षीय वृद्ध पूरन अपनी जमीन को बचाने को लेकर थाने का चक्कर काट रहे हैं. इनका विवाद गांव के ही मंटू, योगेंद्र व रामफल से है. पूरन ने बताया कि वह दो माह से पोड़ैयाहाट थाने का चक्कर काट रहे हैं. साढ़े छह धूर जमीन का विवाद है. पूरन ने कहा कि जमीन उनकी है. इसको लेकर पंचायती भी की गयी है, लेकिन आरोपित पक्ष सुनने को तैयार नहीं है. वे अकेला समझकर धमकी देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement