18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 अगस्त को 15 परेड टीम तिरंगे को देगी सलामी

डीसी किरण कुमारी पासी व पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने परेड का किया निरीक्षण जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी अंतिम चरण में, सरकारी कार्यालयों में भी तैयारी जोरों पर गोड्डा : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी चरम पर है. मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में झंडोत्तोलन कार्यक्रम के दौरान होने वाले परेड को लेकर […]

डीसी किरण कुमारी पासी व पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने परेड का किया निरीक्षण

जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी अंतिम चरण में, सरकारी कार्यालयों में भी तैयारी जोरों पर
गोड्डा : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी चरम पर है. मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में झंडोत्तोलन कार्यक्रम के दौरान होने वाले परेड को लेकर अभ्यास किया जा रहा है. सोमवार को अभ्यास सत्र अंतिम दिन राष्ट्रगान के साथ परेड प्लाटून की ओर से तिरंगे को सलामी दी गयी. अभ्यास सत्र में डीसी किरण कुमारी पासी व एसपी राजीव रंजन सिंह ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. साथ ही डीसी व एसपी ने परेड प्लाटून का निरीक्षण किया.
15 प्लाटून ले रही हिस्सा
इस बार के परेड समारोह में जिले के 15 प्लाटून हिस्सा ले रही है. इसमें मुख्य रूप से प्लस टू विद्यालय के एनसीसी व स्काउट एंड गाइड, बालिका उच्च विद्यालय, बिरसा मुंडा विद्यालय, नव प्रभात मिशन स्कूल, टेंडर हर्ट विद्यालय, संत थॉमस विद्यालय, बाल विकास विद्यालय, महिला कॉलेज एनसीसी, होमगार्ड, पुलिस, महिला पुलिस आदि प्लाटून भाग ले रही है. संत थॉमस स्कूल से बैंड पार्टी शामिल है.
डीसी ने अधिकारियों को दिया निर्देश : परेड अभ्यास सत्र के समापन के बाद डीसी व एसपी ने झंडोत्तोलन स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. खास तौर पर स्वतंत्रता सेनानियों, विधायकों, जिला परिषद व नगर परिषद के चेयरमैन, उप चेयरमैन व पत्रकारों के लिए खास तौर पर बैठे जाने की सुविधा की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें