बोआरीजोर : ललमटिया थाना क्षेत्र के दौरमा चौक के पास शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. घटना से गुस्साए लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. थाना प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि बोआरीजोर निवासी जब्बार अंसारी (37 वर्ष) दोपहर तीन बजे अपनी बाइक से ललमटिया की तरफ जा रहा था.
इसी दौरान सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में कर थाना लाया गया. पोस्टमार्टम के लिए शव को गोड्डा भेज दिया गया. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना की सूचना पर मृतक के ससुर महफूज उद्दीन अंसारी व परिवार वाले ललमटिया थाना पहुंचे.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आक्रोशित ग्रामीण व परिजन द्वारा दोपहर तीन से छह बजे तक दुर्घटना स्थल को जाम कर दिया गया. ग्रामीण मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. थाना प्रभारी की ओर से मौके पर प हुंच कर ग्रामीणों को समझा कर व मुआवजा का आश्वासन देकर जाम को हटाया गया.