गोड्डा जिले के देवदांड़ व पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में दो महिलाओं की हत्या कर दी गयी है. देवदांड़ थाना क्षेत्र में पत्थर से कूच कर हत्या की गयी है. महिला का लाश शहरपुर गांव के पास सुनसान इलाके से बरामद की गयी.
मृतका सोनी देवी (30) सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के शहरपुर गांव की रहने वाली थी. वहीं, पोड़ैयाहाट में अज्ञात महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. महिला की उम्र तकरीबन 35 वर्ष है. पुलिस को बुधवार सुबह धेनुकट्टा गांव के जोरिया के पास से महिला का शव िमला.