लड़कियों को दी कराटे सीखने की सलाह
गोड्डा : इंडोर स्टेडियम में दो दिनों से चल रहे कराटे प्रतियोगिता सेमिनार का समापन रविवार को हुआ. इसमें 15 प्रतिभागियों को ब्लैक बेल्ट दिया गया. प्रशिक्षक एम निवासु ने प्रशिक्षुओं को सम्मानित करते हुए उन्हें बेहतर ढंग से कराटा सीखने की सलाह दी.
सेमिनार के अंतिम दिन प्रतिभागियों ने एक-एक से बढ़कर करतब दिखाकर अतिथियों का मन मोह लिया. प्रशिक्षक एम निवासु व झाविमो नेता धनंजय यादव ने कहा कि कराटे आत्मरक्षार्थ के लिये बेहतर कला है. इससे न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है. इसे पूरी तन्मयता से सीखने की सलाह दी है.
इन्हें मिला ब्लैक बेल्ट का खिताब
प्रशिक्षण के उपरांत शशि कांत सिंह, महेंद्र यादव, सीताकांत कुशवाहा, अंश कुमारी, डोली कुमारी, बह्मदेव पंडित, अमरदेव पंडित, अक्षय भारती, उषारानी हांसदा, बबलू पूजियारा, चंदन कुमार, विकास कुमार गुप्ता, निर्मल महतो, बच्चन रमणीक, अकांक्षा सिंह, मकरम अंसारी, निर्मल महतो आदि हैं.