गोड्डा : दहेजलोभी पति सहित ससुराल वालों ने शुक्रवार को एक विवाहिता की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी. विवाहिता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमनी पहाड़पुर गांव का है. पीड़िता अनीता कुमारी महेश कुमार मंडल की पत्नी है. पीड़िता के पिता ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है.
Advertisement
दहेज लोभी ससुराल वालों ने विवाहिता को पीटा, हालत गंभीर
गोड्डा : दहेजलोभी पति सहित ससुराल वालों ने शुक्रवार को एक विवाहिता की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी. विवाहिता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमनी पहाड़पुर गांव का है. पीड़िता अनीता कुमारी महेश कुमार मंडल की पत्नी है. पीड़िता के […]
क्या है मामला : पीड़िता ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. दिये गये आवेदन में बताया है कि उसका मायका नगर थाना क्षेत्र के सरकंडा मुहल्ला में है. उसकी शादी दुमका जिला के रामगढ़ स्थित सिंदुरिया गांव में हुई थी. महज 50 हजार रुपये के लिये ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की थी. तबीयत खराब होने पर वह इलाज के लिये मायके चली आयी. इसी बीच घर से थोड़ी दूर पर मामा ससुर बुद्धिनाथ साह व सास बेलो देवी ने झूठे व मनगढ़ंत आरोप लगाकर जबरन उसे गाड़ी में बैठाया और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमनी पहाड़पुर गांव ले गये. वहां उसके साथ मारपीट की गयी,
जिससे उसका गर्भपात हो गया था. इसके बाद अनीता का पति महेश मंडल भी वहां पहुंच गया. जमनीपहाड़पुर गांव के समीप सिंहवाहिनी मंदिर परिसर में उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी. जिससे अनीता की हालत और खराब हो गयी. पीड़िता ने बताया कि उसका पति महेश मंडल, मामा ससुर बुद्धिनाथ साह आदि ने मिलकर मनगढ़ंत आरोप लगाकर उसे फंसा कर ससुराल से भगाना चाहते हैं. फिलहाल वह सदर अस्पताल में इलाजरत है. विवाहिता के पिता अत्यंत गरीब हैं. चाट आदि बेचकर अपनी जीविका चलाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement