बसंतराय : देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही दुष्कर्म की घटना के विरुद्ध बसंतराय के युवाओं ने प्रखंड मुख्यालय में सोमवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च अहमद नगर बसंतराय से आंबेडकर चौक होते प्रखंड कार्यालय पहुंचा. बीडीओ को महामहिम राष्ट्रपति के नाम पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. कैंडल मार्च में सभी समुदाय के समाजसेवी व सैकड़ों युवा शामिल हुए.
ज्ञापन सौंपने के बाद ब्लॉक मैदान में सभा की गयी . सभा को सेवानिवृत्त पदाधिकारी शब्बीर अहमद ने संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले युवाओं को अनुशासन सीखना होगा. बड़े-छोटे का लिहाज करना होगी. तभी उनके अंदर संवेदनशीलता आयेगी और बेहतर समाज के निर्माण में अपनी सहभागिता दे पायेंगे. जिला परिषद सदस्य अब्दुल वहाब शम्स ने कहा आज मुल्क में जम्हूरियत खतरे में है. सत्ताधारी दल के विधायक बलात्कार करके खुल्लम खुल्ला घूमते हैं. न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद उनकी गिरफ्तारी होती है. कठुवा में दुष्कर्मियों का बचाव नेता करते हैं. राजद जिला सचिव एहतेशामुल हक ने कहा कि दुष्कर्मी का कोई मजहब नहीं हो सकता.
दुष्कर्म करने वाला किसी भी समुदाय का हो, उसे जल्द से जल्द फांसी की सजा मिलनी चाहिए. मौके पर मो आसिफ इकबाल, मो अंजर अहमद, मो नाहिद, मो जमाल उद्दीन, नदीम सरवर, अमीन अशरफ, मो शहबाज, अजहर अहमद, गुलाम सरवर, मनीष झा, उमेश स्वर्णकार, निर्मल मंडल, इरफान आलम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.