गोड्डा : नगर के वीर कुंवर सिंह प्रतिमा परिसर में उनके विजय दिवस पर मार्ल्यापण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करनी समाज के बुद्धिजीवी प्रलय सिंह की ओर से किया गया. कार्यक्रम में समाज के सभी बुद्धिजीवियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. वहीं सभी लोगों ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर पुष्प अर्पित किया.
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह से समाज के सभी युवाओं को सिख लेकर उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए. वीर कुंवर सिंह ने 80 साल के आवस्था देश के प्रथम स्वतंत्रता सग्राम का नेतृत्व किया था. युवाओं को भी हमेशा देश सेेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए. इस मौके परर मुखिया परमानंद सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, प्रो. सुदर्शन सिंह, अजीत सिंह, पिंटू सिंह, कुंदन सिंह, धु्रुव प्रसाद सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, जयकांत सिंह, अमित कुमार सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.