रघुनाथपुर में विद्युत विभाग ने की छापेमारी
पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा दोपहर के वक्त छापेमारी की गयी. छापेमारी टीम में सहायक विद्युत अभियंता बबलू हांसदा, जेइ मो हारूण सहित पुलिस बल शामिल थे. छापेमारी टीम द्वारा रघुनाथपुर के पांच घरों में टोका लगाकर विद्युत की चोरी किये जाने का मामला पकड़ा गया.
टीम के छापेमारी से रघुनाथपुर में हड़कंप मच गया है. पोड़ैयाहाट थाना में जेइ मो हारूण ने रघुनाथपुर निवासी मुणीलाल जायसवाल, धर प्रकाश पंडित, नंदलाल पंडित, सिंहेश्वर भगत, लालमोहन पंडित के विरुद्ध विद्युत चोरी किये जाने का मामला दर्ज कराया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि जेइ द्वारा पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.