गोड्डा : शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग के साथ यौन शोषण किया गया. इसको लेकर महिला थाने में पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में कुंदन मोदी पिता प्रकाश मोदी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है. यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. पीड़िता ने बताया कि पहले लड़का उसके साथ शादी करने को तैयार था.
बाद में परिजनों के दबाब में आकर बात से मुकर गया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपित युवक की चाय व पान की दुकान है. पीड़िता मंगलवार को आरोपित युवक के घर के बाहर धरने पर बैठ गयी. युवक के घर वालों ने दरवाजा बंद कर दिया. इसको लेकर नाबालिग जोर शोर से चिल्लाने लगी. मौके पर लोगो की भीड़ भी जमा हो गयी.