गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमनी पहाड़पुर नदी घाट से अनियमित रूप से बालू का उठाव जारी है. घाट से जैसे-तैसे बालू का उठाव किया जा रहा है. यहां तक की बालू माफिया निजी जमीन से भी बालू का उठाव कर रहे हैं. ट्रैक्टर पर सुबह में बालू लादकर उसे ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है. ट्रैक्टर चालकों से 100-100 रुपये वसूली की जा रही है.
इसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने आवाज उठाना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने इसको लेकर डीसी के समक्ष भी आवेदन दिया है. अवैध उठाव पर रोक लगाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया है कि जिन घाटों की बंदोबस्ती नहीं हुई है वहां से बालू का उठाव बेतरतीब तरीके से हो रहा है. पुल के नीचे से भी बालू का उठाव किया जा रहा है जो नहीं होना चाहिए. इस पर अविलंब रोक लगाया जाये.