21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घरों की संपत्ति जलकर राख

ग्रामीणों ने पंप सेट लगा कर आग पर काबू पाया बसंतराय प्रखंड में दमकल की व्यवस्था नहीं बसंतराय : प्रखंड क्षेत्र के कैथिया पंचायत के गोपीचक गांव में आग लगने से तीन घर जल गये. अगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है. बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर एक मकान में अचानक आग लग […]

ग्रामीणों ने पंप सेट लगा कर आग पर काबू पाया

बसंतराय प्रखंड में दमकल की व्यवस्था नहीं
बसंतराय : प्रखंड क्षेत्र के कैथिया पंचायत के गोपीचक गांव में आग लगने से तीन घर जल गये. अगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है. बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर एक मकान में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटों ने दो मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. जब तक लोग आग पर काबू पाते, तीन घर जल गये. पीड़ितों के मुताबिक लाखों रुपये की संपत्ति की क्षति बतायी जा रही है. पीड़ितों ने बताया कि घर में रखे फ्रिज, वाशिंग मशीन, पंखा, धान, चावल व अन्य सामान जल कर राख हो गये. वहीं, गोपीचक निवासी फैयाज आलम ने बताया कि हमलोग परिजनों के साथ काम करने के लिए घर से बाहर गये थे.
दिन के करीब दो बजे घर में अचानक आग लग गयी. आसपास के लोगों ने धुआं देख कर शोर मचाया. मौके पर जुटे ग्रामीण जब तक आग बुझाने का प्रयास करते, स्थिति विकराल हो गयी. आग की लपटों ने इसराइल आलम, मिनहाज आलम व फैयाज आलम के मकान को अपनी जद में ले लिया. इनके मकान भी धू-धू कर जलने लगे. ग्रामीणों ने पंप सेट लगा कर किसी तरह आग पर काबू पाया. आग लगने से तीनों घरों के सामान जल कर खाक हो गये. खाने-पीने के लिए भी कुछ नहीं बचा है. जानकारी मिलने के बाद पंचायत मुखिया शमीम अख्तर तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी सलमान जफर घटनास्थल पर पहुंच कर क्षति का जायजा लिया.
गांव में समय पर नहीं पहुंचा दमकल
स्थानीय लोगों ने बताया की आग बुझने के बाद दमकल पहुंचा. अगर समय पर दमकल पहुंचा जाता तो कुछ हद तक नुकसान कम होता. ग्रामीणों ने बताया कि नवसृजित बसंतराय प्रखंड में दमकल नहीं है. अगलगी की घटना में आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है.
नहीं मिली सरकारी सहायता
पीड़ित परिवार को अबतक किसी तरह की सरकारी सहायता नहीं मिली है. पंचायत के मुखिया ने पीड़ित परिवार को सिर्फ मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. अगलगी की घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. पीड़ितों की सुधि पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा प्रखंड प्रशासन की ओर से नहीं ली गयी है. बीडीओ ने कहा कि क्षतिपूर्ति का आकलन किया जा रहा है. जल्द ही मुआवजा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें