ग्रामीणों ने डीसी को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा
Advertisement
अवैध रूप से बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग
ग्रामीणों ने डीसी को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा पथरगामा : प्रखंड के कोरकाघाट पंचायत अंतर्गत गेरुआ नदी के विभिन्न घाटों सनातन, सिमरिया, चकवा, पकड़िया एवं उरकुसिया घाट से ट्रैक्टर से प्रतिदिन अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने के लिए ग्रामीणों ने उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया है. डीसी को दिये आवेदन में ग्रामीणों […]
पथरगामा : प्रखंड के कोरकाघाट पंचायत अंतर्गत गेरुआ नदी के विभिन्न घाटों सनातन, सिमरिया, चकवा, पकड़िया एवं उरकुसिया घाट से ट्रैक्टर से प्रतिदिन अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने के लिए ग्रामीणों ने उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया है. डीसी को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि बालू माफिया प्रतिदिन उपरोक्त घाटों से करीब 200 ट्रेक्टर बालू का उठाव करते हैं. लगातार बालू के उठाव से जल स्तर काफी नीचे जा चुका है. यह भी कहा है कि लगातार बालू उठाव के कारण आसपास के चापाकल व कुएं का भी जल स्तर नीचे जा चुका है.
नदी के घाट में पानी का जल स्तर नीचे चले जाने से गांव की महिलाओं को वस्त्र धुलाई व स्नान करने में काफी परेशानी होती है. यह भी कहा है कि ट्रैक्टर चालक शराब पीकर बिना ड्राइविंग लाइसेंस व बिना चालान के धड़ल्ले से अवैध बालू लोड कर ट्रैक्टर ले आते जाते हैं. बालू के अवैध कारोबार से क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. ग्रामीणों ने अवैध बालू उठाव पर अविलंब रोक लगाते हुए ट्रैक्टर चालक व बालू माफिया के ऊपर कार्रवाई की मांग उपायुक्त से की है. आवेदन की प्रतिलिपि गोड्डा विधायक अमित मंडल, गोड्डा आरक्षी अधीक्षक राजीव रंजन सिंह व पथरगामा आरक्षी निरीक्षक रेणु गुप्ता को दी है. मौके पर विभीषण मांझी, वीरेंद्र मांझी, जगन्नाथ मांझी, प्रियंका कुमारी, प्रह्लाद कापरी, संजय मांझी, नवल किशोर यादव, शशि कापरी, प्रकाश मंडल, बालेश्वर मांझी, प्रयाग कापरी, रंजीत यादव, गुलाब सिंह, प्रकाश मंडल, मनोज राय आदि ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement